शब्द की लोकप्रियता हर 14 साल पर बढ़ती, घटती है

Last Updated 03 Dec 2016 01:59:57 PM IST

किसी भी शब्द की लोकप्रियता 14 साल अवधि में बढ़ती और घटती है. एक अध्ययन में यह बात सामने आई है.




(फाइल फोटो)

शोधकर्ताओं ने कहा कि लंबे समय तक जीवित रहने वाले कुछ लोगों ने पाया कि कुछ शब्द बहुत लोकप्रिय होते थे, लेकिन कुछ समय के बाद उनकी लोकप्रियता खत्म हो गई.

मिसाल के तौर पर अंग्रेजी भाषा के शब्द ‘रैड’ या ‘बूगी’ कभी अस्तित्व में आए थे, लेकिन फिर उनको कभी नहीं सुना गया.

शोधकर्ताओं के अनुसार जातिवाचक संज्ञा की लोकप्रितया बढ़ती और घटती रहती है. शोधकर्ता अभी यह समझ नहीं पाए हैं कि शब्दों की लोकप्रियता बढ़ने और घटने का सिलसिला 14 साल की अवधि में दोहराया जाता है या नहीं.

ब्रिटेन के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय और अज्रेटीना की राष्ट्रीय वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान परिषद के शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन को अंजाम दिया है.  
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment