13 वर्षीय लड़के ने बनाया एफ्रो का गिनीज रिकॉर्ड

Last Updated 28 Nov 2016 09:22:29 AM IST

इस 13 वर्षीय लड़के के सिर के बालों की लंबाई 25.4 सेंटीमीटर और चौड़ाई 22.9 सेंटीमीटर है.




(फाइल फोटो)

दुनिया के सबसे बड़े आकार के एफ्रो बालों के लिए अमेरिका के 13 साल के एक लड़के का नाम गिनीज र्वल्ड रिकॉर्डस में दर्ज किया गया है. सिर के बालों की एक शैली को एफ्रो कहते हैं.

गिनीज र्वल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले इस लड़के के सिर के बालों की लंबाई 25.4 सेंटीमीटर और चौड़ाई 22.9 सेंटीमीटर है. इससे पहले बने एफ्रो रिकॉर्ड में यह लंबाई 14.6 सेंटीमीटर, चौड़ाई 21.6 सेंटीमीटर और परिधि 154.3 सेंटीमीटर थी.

दुनिया में सबसे बड़े आकार के एफ्रो के लिए गिनीज र्वल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले टायलर राइट ने कहा, इसने मेरी जिंदगी बदल दी है क्योंकि मुझे इस बात का अहसास है कि मैं सिर्फ 13 वर्ष का हूं और मैं दुनिया के सबसे बड़े एफ्रो के लिए गिनीज र्वल्ड रिकॉर्ड बनाने में सक्षम हूं. और अगर मैं सिर्फ 13 वर्ष की उम्र में यह कर सकता हूं तो बड़ा होने पर मैं कोई भी उपलब्धि हासिल कर सकता हूं.

टायलर को अपने बालों को बढ़ाने की प्रेरणा अपने पिता की एक तस्वीर देखकर मिली थी. उनके पिता की यह तस्वीर 1970 के दशक की थी. अमेरिका की ऐविन डुगास को महिलाओं में सबसे बड़े एफ्रो के लिए गिनीज र्वल्ड रिकॉर्ड बनाने की उपलब्धि हासिल है. 
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment