अमेरिकी नागरिक बनने से खुश हैं 99 वर्षीय महिला अमेरिका

Last Updated 25 Nov 2016 11:21:22 AM IST

अमेरिका नाम की 99 वर्षीय एक महिला आखिरकार एक अमेरिकी नागरिक बन गयी हैं.


अमेरिकी नागरिक बनने से खुश हैं 99 वर्षीय महिला

अमेरिका मारिया हारनांदेज का जन्म 1917 में कोलंबिया में हुआ था और 1988 में उनकी एक बेटी उन्हें अमेरिका लेकर आयी थी. कल महिला के कक्ष में एक समारोह में उन्हें हस्ताक्षर युक्त उनका नागरिकता प्रमाणपत्र दिया गया और उन्होंने निष्ठा की शपथ ली.

अपने परिवार के सदस्यों से घिरी महिला ने मुस्कुराते हुये कहा कि वह बहुत खुश हैं. एक छोटे से अमेरिकी झंडे को लहराते हुये उन्होंने कहा, ‘मैं विश्व की राजधानी न्यूयॉर्क में रहती हूं.’

हरनांदेज का जन्म कोलंबिया के कोरडोबा में अक्तूबर 1917 में हुआ था लेकिन उन्होंने अधिकांश समय बैरेंक्विला में व्यतीत किया था. उनके 12 बच्चे, 22 पोता-पोती और 12 पड़पोता-पोती है.

उनकी पुत्री माटिर्ंज (69) ने बताया कि वह उन्हें अपने साथ अमेरिका लाई थी ताकि वे उसके बेटे के पालनपोषण में उसकी मदद कर सकें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment