मिस्र में सही हालत में मिली सदियों पुरानी ममी

Last Updated 15 Nov 2016 12:30:41 PM IST

ममी को एक चमकीले रंग के लकड़ी के ताबूत में रखा गया था और चौथी-सहस्रब्दी के राजा थुतमोस तृतीय के युग में एक मंदिर के पास दफनाया गया था.


(फाइल फोटो)

स्पेन के पुरातत्वविदों ने मिस्र के लक्सर शहर के निकट सदियों पुरानी एक ममी को ‘अच्छी स्थिति’ में खोजा है. देश के पुरावशेष मंत्रालय ने एक बयान में बताया, यह खोज एक कब्र से की गई है जो काहिरा से 700 किलोमीटर दूर वेस्ट बैंक के नील नदी के निकट मौजूद है.

यह शायद 1075-664 ईसा पूर्व पुराना है. यह एक चमकीले रंग के लकड़ी के ताबूत में रखा गया था और चौथी-सहस्रब्दी के राजा थुतमोस तृतीय के युग में एक मंदिर के पास दफनाया गया था.

_SHOW_MID_AD_

पुरात्वविद दल के प्रमुख मरियम सेको अल्वारेज ने कहा, इस ममी को मिस के प्राचीन धार्मिक संकेतों को दर्शाते हुए कई रंगों से सजाया गया था. मिस्र में इससे पहले मिले ममी को सुरक्षित रखने के लिए बांधकर रखा जाता था जो 4500 ईसा पूर्व के बाद का होता था.

मंत्रालय ने बताया, यह कब्र अमेनरेनेफ का हो सकता है जो महल में नौकर का काम करता था. लक्सर शहर नील नदी के पूर्वी किनारे पर स्थित है जहां पर लाखों लोग रहते है और यहां पर कई मंदिर और क्रब बने हैं.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment