आकर्षण का केन्द्र नौ करोड़ रूपये का भैंसा

Last Updated 14 Nov 2016 03:22:19 PM IST

जयपुर में समाप्त हुए तीन दिवसीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016 में युवराज नाम का भैंसा आकर्षण का केन्द्र रहा.


आकषर्ण का केन्द्र नौ करोड़ रूपये का भैंसा

हरियाणा के कुरूक्षेत्र से आया करीब आठ वर्ष का युवराज अपने गठीले, चमकीले बदन और लंबाई-चौड़ाई के कारण सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा.
   
युवराज के मालिक ने बताया कि उसने भैंसे की कीमत नौ करोड़ रपये तय की है.
   
भैंसे की देखभाल कर रहे एक कर्मचारी ने बताया कि करीब डेढ़ टन वजन के युवराज की रोज की खुराक बीस लीटर दूध और करीब चौदह पंद्रह किलोग्राम फल है.
   

उन्होंने बताया कि युवराज की उत्तम नस्ल, कद काठी और वंशवृद्वि के कारण इसकी बहुत मांग है.
   
उन्होंने बताया कि युवराज के मालिक ने इसकी वंशवृद्वि की वजह से हर महीने लाखों रूपये की कमाई की है. प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पशु प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने वाले युवराज की देखभाल में चार पांच लोग रहते हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment