98 घंटे तक चला भंडारा, विश्व रिकॉर्ड कायम

Last Updated 16 Oct 2016 03:22:57 PM IST

भंडारा करना एक आम बात है पर कुछ समय सीमा के साथ पर इस जैसा भंडारा आपने ना देखा होगा न कभी सुना होगा.


कभी देखा न होगा ऐसा भंडारा

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 98 घंटे तक सतत चले भंडारे को गोल्डन बुक ऑफ र्वल्ड रिकार्डस ने वि कीर्तिमान के रूप में मान्यता दी है.

गोल्डन बुक ऑफ र्वल्ड रिकार्डस के दक्षिण पूर्व एशिया प्रमुख मनीष विश्नोई ने रविवार को बताया कि नजदीकी कस्बे महू के सामाजिक संगठन साईं दमा नि:शुल्क उपचार संस्थान ने 11 अक्तूबर को दोपहर 03:30 बजे भंडारा शुरू किया, जो 15 अक्तूबर की शाम 05:30 बजे तक लगातार चला.

   

उन्होंने बताया कि इस कारनामे को गोल्डन बुक ऑफ र्वल्ड रिकार्डस ने ‘सबसे लंबी अवधि तक चले भोज’ के रूप में वि रिकॉर्ड की मान्यता दी है. इसके साथ ही, भंडारे का आयोजन करने वाले संगठन के नाम इस कीर्तिमान का प्रमाणपत्र जारी किया है.

विश्नोई ने बताया कि इस भंडारे में करीब 2,30,000 लोग शामिल हुए. भंडारे में अलग-अलग भारतीय व्यंजन परोसे गये थे.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment