ऑस्ट्रेलिया में हत्या का 600 वर्ष पुराना रहस्य सुलझा

Last Updated 26 Sep 2016 09:02:26 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने एक आदिवासी व्यक्ति की हत्या के 600 वर्ष पुराने रहस्य को सुलझाने का दावा किया है.


हत्या का 600 वर्ष पुराना रहस्य सुलझा
 
 
उन्होंने संकेत दिया है कि व्यक्ति को धारदार हथियारों से मारा गया था. 
    
करीब 1.7 मीटर लंबे और 25 से 30 वर्ष के बीच की आयु के आदिवासी व्यक्ति ‘काकुत्जा’ का अवशेष ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के डार्लिंग नदी के तट पर संरक्षित पाया गया था.
    
ग्रिफिथ विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने व्यक्ति की मौत के कारण का पता लगाने के लिए अनुसंधान किया. 
    
विश्वविद्यालय के सीनियर रिसर्च फैलो माइकल वेस्टावे ने बताया कि जांच में यह बात निकलकर सामने आयी कि उस समुदाय के लोग घातक बाण या क्लबों का प्रयोग करते थे, धारदार धातु जैसा हथियार ही इतना नुकसान पहुंचा सकता है. 
    
अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि काकुत्जा को मारने के लिए संभव है ‘‘लील-लील’’ नामक लकड़ी के हथियार का प्रयोग किया गया हो. 
 
 
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment