दुनिया की प्रथम चेहरा ट्रांसप्लांट करवाने वाली महिला की मौत

Last Updated 07 Sep 2016 03:40:31 PM IST

दुनिया में सर्वप्रथम चेहरे का प्रतिरोपण कराने वाली फ्रांसीसी महिला इसाबेल डिनोयर का लंबी बीमारी के बाद अप्रैल में मौत हो गई.


फ्रांसीसी महिला इसाबेल डिनोयर (फाइल फोटो)

एक फ्रांसीसी अस्प्ताल ने यह जानकारी दी.
   
उत्तरी फ्रांस के एमीयेंस स्थित अस्पताल ने श्रीमति डिनोयर के मौत की पुष्टि की है. वह अपने चेहरे का प्रतिरोपण कराने वाली दुनिया की प्रथम महिला थी. यह कार्य प्रोफेसर (बर्नार्ड) देवावुसेले और उनकी टीम ने 27 नवंबर 2005 को किया था.
   
अस्पताल ने बताया कि उनके परिवार की निजता को सुरक्षित रखने के लिए उनकी मौत को गुप्त रखा गया था.
   
गौरतलब है कि 38 साल की उम्र में डिनोयर ने अपने चेहरे का कुछ हिस्सा हटवा कर एक ऐसे व्यक्ति की नाक, होंठ और टुड्ढी का प्रतिरोपण कराया था जिसका मस्तिष्क मृत हो गया था. उसके चेहरे को एक कुत्ते ने काट खाया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment