Video: उम्र 10 साल, वजन 200 किलो

Last Updated 04 Jul 2016 06:40:19 PM IST

इंडोनेशिया में जावा के एक गांव में एक 10 साल का आर्य परमाना नाम का यह लड़का दुनिया का सबसे मोटा बच्चा है जिसका 200 वजन किलो है.


दुनिया का सबसे मोटा बच्चा

 

बचपन में आर्य आम बच्चों की तरह ही था, लेकिन अज्ञात बीमारी की वजह से उसका वजन बढ़ना शुरू हो गया, माता-पिता ने डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन डॉक्टरों को भी बीमारी समझ में नहीं आई.
 
अपने मोटापे की वजह से आर्य ने स्कूल भी जाना छोड़ दिया था, क्योंकि वह पैदल चलकर स्कूल जाने की हालत में नहीं था, आर्य की मां का कहना है कि उनके बेटे की डाइट बहुत ज्यादा है और वह एक टाइम पर दो वयस्क लोगों जितना खाना खा जाता है.
 
आर्य के पिता एक गरीब किसान है, वे इलाज के लिए उसे कई डाक्टरों के पास लेकर गए, लेकिन आर्य का बढ़ता वजन डॉक्टरों के लिए भी एक सवाल ही बनकर रह गया, पैसे की कमी की वजह से आर्य के पिता बेटे का अच्छा इलाज करवाने में असमर्थ है, अब तो उन्हें किसी से मदद की ही उम्मीद है.
 
शरीर के हिसाब से कपड़े नहीं मिलते, बस एक कपड़े को ही लपेटकर रहता है, आर्य के माता-पिता डॉक्टरों की से सलाह पर क्रैश डाइट देते हैं, वह दिनभर में पांच बार खाना खाता है.
 
देखिए वीडियो...

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment