80 बरस के क्रिस्टो ने पॉली-एथलिन से बना डाला 2 मील लंबा तैरता पुल

Last Updated 10 Jun 2016 06:43:54 PM IST

80 बरस के इंस्टालेशन इंजीनियर क्रिस्टो ने इटली की बड़ी झीलों में से एक इसेओ पर पॉली-एथलिन क्यूब से तैरता हुआ दो मील लंबा पुल बना डाला.


इंस्टालेशन इंजीनियर क्रिस्टो

और इसका नाम रखा फ्लोटिंग पियर्स, क्रिस्टो और उनकी टीम ने इसके जरिए दो द्वीपों को जोड़ दिया है.

नीली झील में सफेद पुल इतना सुंदर है कि इसे देखने वालो की भीड़ लग गई, पुल को दर्शकों के लिए 18 जून से तीन जुलाई तक खोला जाएगा, इस पर चलकर वे पानी पर चलने का अहसास कर सकेंगे, क्रिस्टो का हर इंस्टालेशन इंजीनियरिंग की बेजोड़ मिसाल माना जाता है.
 
क्रिस्टो ने बताया कि इस काम को करने के लिए वे अपने पैतृक स्थान बुल्गारिया से एथलीटों के साथ  गोताखारों की एक टीम ने दो सप्ताह तक इसके लोर को स्थिर करने के लिए कंक्रीट के स्लैब का एंकर भी बनाया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment