कर्नाटक में जन्मी दुनिया की सबसे वजनी बच्ची

Last Updated 26 May 2016 05:59:15 PM IST

कर्नाटक में 20 वर्षीय महिला ने 6.8 किलोग्राम के वजन की स्वस्थ बच्ची को जन्म देकर विश्व रिकार्ड कायम किया है.


सबसे ज्यादा वजनी बच्ची
सूत्रों ने बताया कि नंदिनी नाम की महिला ने शहर के एक अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया, जो दुनिया में सबसे ज्यादा वजन वाली नवजात है. 
 
चिकित्सक गर्भवती महिला के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे क्योंकि उसका वजन 94 किलोग्राम और लंबाई पांच फुट नौ इंच थी, महिला को मधुमेह भी था जिससे चिकित्सकों को डर था कि नवजात को भी मधुमेह हो सकता है, हालांकि नंदिनी ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. 
 
जन्म के समय शिशु का औसत वजन 3.4 किलोग्राम होता है लेकिन इस बच्ची का वजन औसत से दोगुना है, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वेंकटेश राजू ने कहा वह न केवल भारत में जन्मी सबसे ज्यादा वजन वाली बच्ची है बल्कि दुनिया की सबसे ज्यादा वजन वाली भी बच्ची है, डॉ. वेंकटेश ने कहा कि उन्होंने कभी भी इतनी बड़ी नवजात नहीं देखी, वह एक चमत्कार है.
 
दुनिया में जन्म के समय सबसे ज्यादा वजन वाले बच्चे का गिनीज रिकार्ड वर्ष 1955 में जन्मे एक बेबी बॉय के नाम है जिसका वजन 10.3 किलोग्राम था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment