Video: रोटी नहीं बालू और पत्थर खाकर जिंदा रहता है ये इंसान

Last Updated 25 May 2016 01:16:52 PM IST

हर इंसान अपनी भूख मिटाने के लिए अन्न खाता है, लेकिन एक शख्स सुर्खियां बटोरने के लिए आसानी से बालू, कीचड़ और पत्थर को निगल रहा है.


(फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला रामेश्वर उत्तराखंड के हरिद्वार के ब्रह्मपुरी में इन दिनों अपने कारनामों से जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

रामेश्वर बड़ी आसानी से बालू, कीचड़ और पत्थर को ऐसे निगल जाता है जैसे रोटी या चावल खा रहा हो. हैरानी की बात ये है कि पिछले 17 साल से बालू और पत्थर खाकर भी वह जिंदा है.

रामेश्वर मिट्टी और रेत को 17 साल पहले उस समय खाना शुरू किया था जब ये गम्भीर रुप से बीमार हो गया था और इसके मुंह से खून आने लगा था. डॉक्टरों को दिखाने के बाद और काफी उपचार के बाद भी जब रामेश्वर ठीक नहीं हुआ और डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया. तब उसने रेत और मिट्टी खाना शुरू कर दिया.

रामेश्वर को तब से लेकर आज तक इसको न तो कोई बीमारी हुई और न ही किसी तरह की कोई दिक्कत हुई है. रेत मिट्टी खाने से इसका पेट साफ रहता है और यह हर रोज दो से तीन बार 100 से 150 ग्राम तक रेत और मिट्टी खा लेता है.

रामेश्वर ने बताया कि मुझे एक बीमारी है, लेकिन मुझे इससे कोई तकलीफ नहीं होती है. मैं पूरी तरह से ठीक हूं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment