नासिक के शख्स ने सोने की शर्ट का बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

Last Updated 04 May 2016 07:46:56 PM IST

महाराष्ट्र में नासिक के येओला में शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा से जुड़े एक नगर पार्षद ने सबसे कीमती स्वर्ण कमीज रखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का दावा किया है जिसकी मौजूदा कीमत 1.3 करोड़ रूपये से ज्यादा आंकी गयी है.


सोने की शर्ट का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

 

नासिक से करीब 70 किलोमीटर दूर येओला नगर परिषद के उपाध्यक्ष पंकज पारेख ने 2014 में अपने 45 वें जन्मदिन पर यह विशेष कमीज बनवायी. 

दो वर्ष बाद, 9,835,099 रूपये की चार किलोग्राम सोने की कमीज ने सबसे महंगी कमीज होने का रिकार्ड बनाया है. पंकज पारेख (भारत) ने एक अगस्त 2014 को इसकी खरीद की थी. 

शुद्ध सोने से बनी शर्ट के भीतरी हिस्से में कपड़े की बेहद महीन परत है. उन्होंने कहा कि ई-मेल के जरिए दो मई को उन्हें गिनीज प्रमाणन प्राप्त हुआ.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment