गर्भ से भ्रूण निकालने के मामले में अमेरिकी महिला को 100 साल की कैद

Last Updated 30 Apr 2016 05:08:01 PM IST

अमेरिका के राज्य कोलोराडो में 35 साल की एक महिला को एक अजन्मे बच्चे को उसकी मां की कोख से अलग करने का दोषी ठहराये जाने के बाद 100 साल की कैद की सजा सुनाई गयी है.


डायनेल लेन

   
सीएनएन की खबर के अनुसार डायनेल लेन ने मिशेल विल्किन्स पर हमला किया था, जो सात महीने की गर्भवती थी. विल्किन्स पिछले साल मार्च में प्रसूता परिधानों के बारे में लेन के ऑनलाइन विज्ञापनों पर उससे मिलने गयी थी.
   
अभियोजकों के अनुसार जब विल्किन्स लांगमोंट में लेन के घर पहुंची तो लेन ने उसकी पिटाई की और चाकू से हमला कर उसके गर्भाशय को काटकर भ्रूण को अलग कर दिया.
   
इस हमले में विल्किन्स की जान बच गयी लेकिन उसका अजन्मा बच्चा नहीं बच सका.
   
अधिकारियों ने कहा कि लेन यह फरेब कर रही थी कि वह गर्भवती थी. लेन के जीवनसाथी ने कहा कि वह उस दिन लेन को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए जल्दी घर आया था और देखा कि वह खून से लथपथ थी. उसने कहा कि उसका गर्भपात हो गया था.
   
लेने का जीवनसाथी उसे और उस भ्रूण को यह जाने बिना अस्पताल ले गया कि विल्किन्स तलघर में खून में लथपथ पड़ी थी.
   
उस समय 26 साल की रही विल्किन्स ने खुद को एक कमरे में बंद कर हेल्पलाइन पर फोन कर दिया.
   
जज मारिया बर्केनकॉटर ने लेन को हत्या के प्रयास के लिए 48 साल की और गैरकानूनी तरीके से गर्भपात करने के लिए 32 साल कैद की सजा सुनाई. शेष सजा हमले के आरोपों के लिए है.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment