चीन में नजर आया चूहे की तरह दिखने वाला दुर्लभ हिरण

Last Updated 14 Apr 2016 01:02:39 PM IST

चीनी जीवविज्ञानियों ने देश के युन्नान प्रांत में शोध के दौरान चूहे की तरह नजर आने वाले एक दुर्लभ किस्म के हिरण को देखा.


चूहे की तरह दिखने वाला हिरण (फाइल फोटो)

चीन में चूहे की तरह दिखने वाला छोटे आकार का हिरण 1,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर नजर आया.

'चाइनीज फील्ड कंजरवेशन अलायंस' के फेंग लिमिन ने बताया कि उनकी टीम ने विलियमसन मूषक हिरण (ट्रागुलस विलियमसोनी) और एशियाई सुनहरी बिल्ली (केटोपूमा टेमिनकी) सहित 23 दुर्लभ प्रजातियों को देखा है. उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ प्रजातियां दशकों से इस इलाके में नजर नहीं आई थीं.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक यह जमीनी शोध पिछले साल युन्नान के शीशुआंगबाना दाई स्वायत्त क्षेत्र के जंगलों में शुरू हुआ. चूहे की तरह दिखने वाला यह छोटे आकार का हिरण देश की सबसे संरक्षित प्रजातियों में से एक है.

यह जीव आम तौर पर 600 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहता है.

 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment