39 हजार रुपए में एक नींबू!

Last Updated 27 Mar 2016 04:54:20 PM IST

तमिलनाडु के एक मंदिर में नीलामी के दौरान एक नींबू 39 हजार रुपये में बिका.


39 हजार रुपए में एक नींबू

नींबू को लेकर आज भी लोगों में अंधविश्वास कायम है, तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में एक मंदिर के प्रबंधक ने एक नींबू को नीलामी के दौरान 39 हजार रुपये में बिका. यहां 11 दिन तक धार्मिक उत्सव 'पंगुनी उथीराम' मनाया जाता है, लोगों की आस्था है कि इस उत्सव के आखिरी दिन मंदिर में फल चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है.

लोगों का विश्वास है कि भगवान मुरुगन को नींबू चढ़ाने से परिवार में सुख-स्मृद्धि और खुशहाली आती है और संतान प्राप्ति का वरदान मिलता है, इस साल जयारामन और अमरावती नाम के दंपत्ति ने एक नींबू 39 हजार रुपये में खरीदा. जबकि अन्य आठ नींबू भी अच्छी कीमत पर बिके, इस साल मंदिर में कुल मिलाकर 57,722 रुपये के नींबू बिके.
 
गांव में रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि मंदिर कब बना इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है, यह मंदिर उस जगह स्थापित है जहां दो पहाड़ियां आपस में मिलती हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment