कोलंबिया में पीली भौंहों वाला मेढ़क मिला

Last Updated 10 Mar 2016 02:34:04 PM IST

अनुसंधानकर्ताओं ने कोलंबिया के ईस्ट एंडीज में पीले रंग की भौंह वाले मेढ़क की नई प्रजाति का पता लगाया है.


फाइल फोटो

पर्यावरण मंत्रालय के साथ साझेदारी में अध्ययन करने वाले ‘हमबोल्ट इंस्टीट्यूट’ के अनुसार बोयाका के मध्य विभाग में आरकाबुको शहर में अल्पाइन पारिस्थितिकी तंत्र में ‘प्रिस्टीमेंटिस मैक्रू मेंडोजाई’ नामक प्रजाति की खोज की गई.

संस्थान के एंड्रिज अकोस्टा ने कहा कि यह खोज कोलंबिया को दुनिया के पांच सर्वाधिक जैवविविध देशों में शामिल करती है. अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार मेढ़क की त्वचा पर परतें हैं और ये नमी बनाए रखती हैं.



वहीं इसका गहरा रंग इसे इस पर्वतीय क्षेत्र की चट्टानी मिट्टी के साथ खुद को शामिल करने में मदद करता है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment