एक लीटर पेट्रोल से 200 किलोमीटर चलती है यह साइकिल

Last Updated 10 Feb 2016 01:41:36 PM IST

आगरा में पांच स्टूडेंट्स ने मिलकर एक ऐसी साइकिल बनाई है, जो पेट्रोल से चलती है एक लीटर मे 200 किमी.


एक लीटर पेट्रोल से 200 किमी चलती है यह साइकिल

यही नहीं मोटरसाइकिल की तरह ये 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ भी सकती है, इस साइकिल की खासियत इसका 35 सीसी का इंजन हैं जो कि टू स्ट्रोक है.

500 से लेकर 2500 आरपीएम की रफ्तार पकड़ने वाले इस इंजन की खासियत है कि ये खेतों में कीटनाशक छिड़कने वाली मशीन का है, इस इंजन के लिए पेट्रोल टंकी साइकिल के पाइप में बनायी गयी है यानि कि पाइप को पेट्रोल टैंक का रूप दिया गया है, जिसमे एक लीटर पेट्रोल आ सकता है, टंकी की क्षमता एक लीटर ही है, जो कि सामान्य पेट्रोल से चलती है.
 
साइकिल के हैंडल में ही एक्सीलेटर बनाया गया है जो कि इंजन को स्पीड देता है, साइकिल में नार्मल पैडल भी लगे हैं, साथ ही इंजन से बैट्री को कनेक्‍ट कर एक स्विच दिया गया है, पैडल को घुमाते ही स्विच ऑन करने पर साइकिल बाइक में बदल जाएगी, खास बात ये है कि अगर पेट्रोल खत्‍म हो जाता है तो यह नार्मली साइकिल के रूप में काम करेगी.
 
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कर रहे पांच स्टूडेंट मुकुल गौड़, विक्रांत रावत, रंजुल मिश्रा, सुधांशु गोस्वामी और तुषार गोयल ने इस आइडिया पर काम किया, स्‍टूडेंट्स ने बताया कि उन्होने यू ट्यूब पर अमेरिका में बनी पेट्रोल साइकिल बाइक देखी, यहीं से उन्हें खुद ऐसी ही साइकिल बाइक बनाने की ठानी और कीमत को ध्यान में रखकर कीटनाशक स्प्रे मशीन का इंजन खरीदा, जिसे पेट्रोल से चलने लायक बनाया, पेट्रोल रखने के लिए अलग से टंकी न बनाकर साइकिल के फ्रेम को काटकर टंकीनुमा पाइप बनाया, साइकिल बाइक को बनाने में कुल 10 हजार रुपए का खर्च आया हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment