एक मिनट के लिए सन्मय के नाम हो गया गूगल

Last Updated 01 Feb 2016 03:11:52 PM IST

सर्च इंजन गूगल ने सन्मय वेद को आठ लाख रुपए का भुगतान किया है.


सन्मय वेद (फाइल फोटो)

सन्मय वेद एक मिनट के लिए गूगल डाट काम डोमेन नाम के मालिक बन गए थे. हालांकि सन्मय ने भुगतान की पूर्ण राशि दान कर दी.

पिछले साल सितम्बर में कच्छ क्षेत्र के मांडवी के रहने वाले सन्मय गूगल डोमेन खोजते समय पाया कि गूगल डाट काम (डोमेन नाम) खरीद के लिए उपलब्ध है.



उन्होंने 12 डालर में यह डोमेन नाम खरीद लिया और गूगल द्वारा यह बिक्री निरस्त किए जाने से पहले इसके वेबमास्टर टूल्स तक पहुंच हासिल कर ली. हालांकि सन्मय ने कहा था कि उन्होंने पैसे के बारे में कभी नहीं सोचा और वह मिलने वाली राशि आर्ट आफ लिविंग इंडिया फाउंडेशन को दान करना चाहते थे.

गूगल ने एक ब्लाग पोस्ट में लिखा, ‘आपने सन्मय वेद के बारे में पढ़ा होगा जो गूगल डोमेन्स पर एक मिनट के लिए गूगल डाट काम खरीदने में सफल रहे। सन्मय को हमारी ओर से दिया गया शुरुआती वित्तीय पुरस्कार 6,006.13 डालर था.

जब सन्मय ने यह पुरस्कार राशि दान करने की बात कही तो हमने इस राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया.’ वेद ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा था कि उन्होंने यह पुरस्कार राशि आर्ट आफ लिविंग के शिक्षा कार्यक्रम में दान करने का निर्णय किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment