चूहे की पीठ पर आदमी का कान

Last Updated 26 Jan 2016 02:00:57 PM IST

चूहे की पीठ पर आदमी के कान उगाने में सफलता मिल गई है.


चूहे की पीठ पर आदमी का कान (फाइल फोटो)

जापानी वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे आदमी में कान की बीमारियों को दूर करने में मदद मिलेगी. अभी लोगों की पसली से कार्टिलेज लेकर कान के हिस्से का इलाज किया जाता रहा है.

एक तो पसलियों से इन्हें निकालना काफी पीड़ादायक होता है. दूसरे, पसलियों के घाव भरने में कई दफा समस्या आती है और इसका इलाज करना मुश्किल होता है. नई तकनीक से बनाए गए कान दुर्घटना में घायल हुए.

खास तौर से घायल सैनिकों के इलाज के लिए बहुत काम की चीज होगी. उन लोगों के लिए भी यह पद्धति कारगर होगी जिनके चेहरे पर जन्म से कोई विकार हो.

वैज्ञानिकों ने मानव स्टेम सेल को मास्टर सेल बनाकर इन्हें कार्टिलेज सेल में बदला. प्रयोगशाला में बने इस कार्टिलेज को छोटी गेंद की शक्ल दी गई. फिर इसे मानव कान की शक्ल देने के लिए प्लास्टिक बैग में रखकर चूहे की पीठ पर लगाया गया. दो माह में यह बैग घुल गया और चूहे की पीठ पर आदमी के कान उग आए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment