दीवार पर देखी 20 किलो की छिपकली

Last Updated 18 Dec 2015 12:42:30 PM IST

अबतक की सबसे बड़ी छिपकली इससे पहले आपने शायद ही देखी हो जो न्यू साउथ वेल्स में रहने वाले एरिक हौलैंड के घर में आराम से घूम रही है.


फाइल फोटो

धरती पर जीवों की एक से एक जाती पाई जाती है. इनमें कई जीव तो ऐसे हैं जिनको देख आप अपने दातों तले उंगली दबा लेंगे. क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा ही जीव दिखाने जा रहे हैं जिसको अभी तक आपने न देखा हो.

क्योंकि यहां दिखाई दे रही तस्वीर किसी चिड़ियाघर की नहीं बल्कि एक घर की है. इसकी खास बात यह है कि ये एक घर में आराम से घूम रही है, जबकि मकान के मालिक को अपने इस मेहमान के आने की कोई जानकारी ही नहीं है.
 

न्यू साउथ वेल्स में रहने वाले एरिक हौलैंड को अपने घर के पिछले आंगन में यह विशालकाय छिपकली दिखाई दी. एरिक ने कहा, ‘मैं कुछ काम कर रहा था, तभी मैंने दरवाजा खोला और देखा कि एक बड़ी सी चीज सामने से गुजरी है और फिर वो गायब हो गई.’

इस छिपकली को लेस मॉनिटर या लेस गुआना कहते हैं और ये दो मीटर तक बढ़ सकती है और इसका वजन 20 किलो तक हो सकता है. अबतक की सबसे बड़ी छिपकली इससे पहले आपने शायद ही देखी हो.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment