दृष्टि बाधित लोगों ने दिखाए फोटोग्राफी में जौहर

Last Updated 02 Dec 2015 01:28:08 PM IST

दृष्टि बाधित लोगों ने फोटोग्राफी जैसी कला में हाथ आजमा कर यह साबित करने की कोशिश की कि वे भी किसी से कम नहीं हैं.


फाइल फोटो

 लोग यह सोचते हैं कि कुदरत के नजारों को अपनी आंखों से देखने वाले लोग ही फोटोग्राफी जैसी कला में हाथ आजमा सकते हैं, तो वह गलत सोचते हैं क्योंकि यहां ब्रिटिश कौंसिल में अंतरराष्ट्रीय निशक्तता दिवस की पूर्वसंध्या पर आयोजित एक प्रदर्शनी में दृष्टि

बाधित लोगों ने यह साबित करने की कोशिश की कि इस क्षेत्र में वे भी किसी से कम नहीं हैं.
   
गैर सरकारी संगठन ‘साइटसेवर्स’ द्वारा बियोंड साइट फाउंडेशन के सहयोग से ‘द ब्लाइंड व्यू कैंपेन’ के तहत आयोजित प्रदर्शनी में दृष्टि बाधित फोटोग्रॉफरों और अन्य नेत्रहीन लोगों के करीब 30 फोटोग्रॉफ प्रदर्शित किए गए.

यह अभियान इस मिथक को तोड़ता है कि फोटोग्रॉफी केवल वे ही कर सकते हैं जो देखने में सक्षम हैं.
   
द ब्लाइंड व्यू अभियान की शुरआत करीब छह माह पहले मुंबई में हुई थी जहां कुछ दृष्टि बाधित लोगों को एक फोटोग्राफी कार्यशाला में कैमरे के उपयोग और फोटो लेने का प्रशिक्षण दिया गया.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment