मकान मालिक से परेशान छात्रा ने ट्रेन को ही बना डाला अपना घर

Last Updated 24 Aug 2015 12:43:50 PM IST

जर्मनी में एक छात्रा लियोनी मिलर ने मकान मालिक से लड़ाई के बाद ट्रेन को ही अपना आशियाना बना लिया.


ट्रेन को ही बनाया आशियाना

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार मिलर ने एक समाचार पत्र को बताया, ‘यह विवाद मकान मालिक के साथ झगड़े से शुरु हुआ. मैंने फैसला किया कि मुझे यहां नहीं रहना है और फिर मैंने महसूस किया कि अब मुझे कहीं नहीं रहना है और मैंने ट्रेन को ही अपना आशियाना बना लिया.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे ट्रेन पर घर जैसा लगता है. मैं कई दोस्तों से मिल सकती हूँ और कई शहरों में घूम सकती हूँ. यह हमेशा छुट्टी पर होने जैसा है. मैं पढ़ती हूँ. मैं लिखती हूँ. खिड़कियों के बाहर के नजारे देखती हूँ और हमेशा अच्छे लोगों से मिलते रहती हूँ. ट्रेन पर हमेशा कुछ न कुछ करने के लिए होता है.’

मिलर ने कहा कि वह अपार्टमेंट में रहने के लिए प्रति माह 290 डॉलर किराया देती थी जबकि उसे देशभर के मासिक ट्रेन पास के लिए 240 डॉलर देने होते हैं. उसने कहा कि वह ट्रेन भ्रमण के अपने अनुभव को ब्लॉग पर भी लिखती है.

मिलर ने कहा कि उसके अधिकांश दोस्त उसके ट्रेन में रहने को पसंद करते हैं और इसे रोचक मानते हैं, लेकिन कुछ लोगों की प्रतिक्रिया नकारात्मक भी होती है. छात्र ने कहा कि लोगों को उनकी यह आदत असामान्य लगती है क्योंकि वह उनकी तरह साधारण तरीके से जीना पसंद नहीं करती.

23 वर्षीय मिलर अपने साथ कपड़े, लैपटॉप, किताबें आदि एक बैग में लेकर चलती है और पूरे देश का भ्रमण करती रहती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment