आपका स्मार्टफोन भगाएगा मच्छर

Last Updated 20 Aug 2015 02:35:39 PM IST

मच्छर भगाने के लिए अबतक सब उपाय बेअसर साबित होने लगे हैं, ऐसे में अब आपका स्मार्टफोन मच्छरों को भगाने का काम करेगा.


अब स्मार्टफोन भगाएगा मच्छर

घर में हो या पार्क, बाजार में हो या ऑफिस में ऐसी कोई जगह नहीं जहां आप मच्छरों से बच पाएं, मच्छरों से कई बीमारियों का जन्म होता है, इनसे बचने के लिए आप तमाम उपाय करते हैं जो सब बेअसर साबित हो रहे हैं, ऐसे में अब आपका स्मार्टफोन मच्छरों को भगाने का काम करेगा.

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर एक ऐसा ऐप डाउनलोड करना होगा जो हाई फ्रीक्वेंसी आवाजें निकालता है, अपने स्मार्टफोन से निकलने वाली ये आवाजें मच्छरों को बिलकुल पसंद नहीं और वह ये आवाज सुन कर आपके आस-पास मंडराना बंद कर देंगे. 
 
आपको अपने स्मार्टफोन पर एप डाउनलोड करके इन्हें इंस्टाल करना होगा, आपको इसके लिए करीब 60 रु पए खर्च करने होंगे, इस ऐप में मच्छरों से लड़ने के लिए तरह-तरह की आवाजें हैं जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं, खास बात ये कि ये आवाजें आपको डिसटर्ब नहीं करेंगी. 
 
मच्छरों को भगाने के लिए जिस हाई फ्रीक्वेंसी आवाज का इस्तेमाल किया जाता है उसे आप और हम नहीं सुन सकते हैं, ये आवाज मच्छरों के लिए कितनी तेज होंगी जिसे आप एक स्लाइडर की मदद से चुन सकते हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment