क्या अब बच्चे भी पैदा कर सकेंगे रोबोट!

Last Updated 19 Aug 2015 12:39:00 PM IST

सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन ये सच है कि अब रोबोट भी अपने बच्चे पैदा कर सकेंगे.


फाइल फोटो

जी हां, अब एक ऐसा ‘मदर रोबोट’ तैयार किया गया है जो पुरानी पीढ़ी के रोबोट की अपेक्षा विकास की राह पर चल सकते हैं. यानी ये वैसे ही विकास कर सकते हैं, जैसा वक्त के साथ इंसानों या जानवरों का होता है.
 

यानी ये मदर रोबोट बच्चे भी पैदा कर सकेंगे. जी हां, ठीक उसी तरह जिस तरह से इंसानों और जानवरों में होता है. ये रोबोट अपने ही तरह के बेबी रोबोट पैदा कर सकेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस खोज के तहत पांच प्रयोग किए गए. इस नए खोज के तहत मदर रोबॉट 10 अलग-अलग तरह के रोबोट बना सकेगा. सभी

रोबोट में अलग-अलग जीन वाला जिनोम मौजूद है, वैसा ही जैसे इंसानों में होते हैं. ये बहुत ही अद्भुत है.

वह रोबोट देखने में हुबहू वैसा ही होगा. कैंब्रिज के इंजिनियरिंग विभाग के फुमिया इडि का कहना है कि इस स्वभाविक चुनाव का मकसद मुख्यत: प्रजनन तथा मूल्यांकन और इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है.

इस रोबोट को लेकर वैज्ञानिकों में उत्साह है. इसके बारे में अभी विस्तार से अध्ययन किया जा रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment