42 साल से नहीं सोया है ये शख्स

Last Updated 18 Aug 2015 06:59:15 PM IST

वियतनाम का रहने वाला यह आदमी 42 वर्षों से कभी नहीं सोया फिर भी स्वस्थ है.


वो 42 साल से नही सोया

अच्छे स्वास्थ्य के लिये नींद बहुत जरूरी है, पर्याप्त नींद लेने से शरीर और मस्तिष्क दोनों ही स्वस्थ रहते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने वाले हैं जो 42 वर्षो से नही सोया है.

जी हां, वियतनाम के नॉन सोंग जिले में रहने वाला नगोक नाम का यह शख्स 42 वर्षो से लगातार जाग रहा है, उन्होंने बताया कि 1973 में उन्हें बुखार हो गया था, जिसके बाद से उन्हें कभी नींद नहीं आई, नगोक ने जब अपनी परेशानी के बारे में डॉक्टरों को बताया तो उन्होंने कहा कि इस बीमारी को इनसोम्निया कहते हैं.
 
नगोक ने बताया कि रात में जागने से बहुत परेशानी होती थी लेकिन अब आदत पड़ गयी है, समय बिताने के लिए कभी कोई काम करने लगता हूं या फिर चाय के सहारे टाइम पास करता हूं.
 
डॉक्टरों का कहना है कि इनसोम्निया बीमारी के कारण लोगों को नींद नहीं आती यह बीमारी दुनिया में बहुत ही कम लोगों को होती है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment