ऑपरेशन करते समय डॉक्टर को आया अटैक, मरीज की मौत

Last Updated 12 Aug 2015 09:02:52 PM IST

मरीज का ऑपरेशन कर रहे डॉक्टरों ने दाएं की जगह बाएं फेफड़े को पंक्चर कर दिया.




डॉक्टर को आया अटैक, मरीज की मौत (फाइल फोटो)

जिससे मरीज को कार्डियक अटैक हो गया और ऑपरेशन के 15 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई.

मृतक के परिजनों ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है, लेकिन हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने अभी तक जांच कराने का निर्देश नहीं दिया है.

मुंबई के रहने वाले 65 साल के वामन जारे के बाएं फेफड़े में पानी भर गया था, इलाज के लिए 4 अगस्त को उन्हें सियोन अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मंगलवार को डॉक्टर उसे ऑपरेशन के लिए ले गए. इस दौरान इलाज कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर को पैनिक अटैक आ गया. बाद में उसके ऑप्शन के तौर पर आनन-फानन में एक लेडी डॉक्टर को ऑपरेशन के लिए भेजा गया.

जिसने मरीज के दाएं की बजाय बाएं फेफड़े को पंक्चर कर दिया. इसके 15 मिनट बाद ही मरीज की हालत बिगडऩे लगी और कार्डियाक अटैक से उसकी मौत हो गई.

मृतक के परिजनों ने उनकी सहमति नहीं लेने और सीनियर डॉक्टरों गैर मौजूदगी में ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है.

जिससे मरीज की असमय मौत हो गई.  अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में किसी भी तरह की जांच कराए जाने का आदेश नहीं दिया है. अस्पताल के कार्यकारी डीन एनडी मौलिक ने बताया कि यह मामला पूरी तरह मानवीय चूक का है, जिसे काम के दबाव और तनावपूर्ण स्थिति से नहीं जोड़ा जा सकता है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment