विश्व का सबसे बड़ा परिवार पति एक पत्नियां 39

Last Updated 12 Aug 2015 02:13:47 PM IST

दुनिया का सबसे बड़ा परिवार जिसमें 1 पति, 39 पत्नियां, 94 बच्चे और 33 पोते और पोतियां हैं.


सबसे बड़ा परिवार पति एक पत्नियां 39

संयुक्त परिवार तो आपने बहुत देखे होंगे, जहां परिवार के सभी सदस्य एक साथ, एक ही छत के नीचे रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा घर देखा है जिसमें एक व्यक्ति से ही बहुत बड़ा परिवार हो यानी की पति एक और पत्नियां 39 क्यों चौंक गये न आप, इस इंसान ने रिकॉर्ड भी बनाया लिया है, जियोना नाम के इस शख्स पर सबसे बड़े परिवार का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

सूत्रों के अनुसार, जियोना चाना नाम का यह आदमी मिजोरम में पहाडिय़ों के बीच में बसे बटवंग गाँव में रहता है, जिसकी 39 पत्नियां, 94 बच्चे और 33 पोते और पोतियां है, जियोना दुनिया के सबसे बड़े परिवार के साथ जीवन यापन करने वाला शख्स है, वे अपने आप को इतने बड़े परिवार के साथ पाकर गौरवान्वित महसूस करता है.
 
जियोना चाना अपने परिवार के साथ 100 कमरों में रहता है, उनकी सबसे बड़ी पत्नी घर के सभी कार्यो की देख रेख करतीं है और अपने सारे पार्टनर्स को अलग-अलग कार्यो की जिम्मेदारी देती हैं, चाना ने अपने जीवन में सबसे ज्यादा शादियां एक साल में 10 की हैं, जियोना की सारी पत्नियां एक कमरे में सोती हैं, जियोना रोज अपनी दूसरी पत्नी के साथ सोते हैं. 
 
जियोना की 35 वर्षीय पत्नी रिंकमनी का कहना है कि मैं उनके साथ रहती हूं क्योंकि वो मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, साथ ही अपने पति के बारे बताते हुए रिंकमनी ये भी कहा है कि वह मेरे गाँव में सबसे स्मार्ट व्यक्ति हैं और चाना ने 18 साल पहले मुझे देखा था फिर एक पत्र लिखकर शादी के लिए कहा था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment