विश्व का सबसे ऊंचा आइसक्रीम कोन

Last Updated 31 Jul 2015 03:39:53 PM IST

नार्वे की एक आइसक्रीम कंपनी ने विश्व का सबसे ऊंचा आइसक्रीम कोन तैयार कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया.


सबसे ऊंचा आइसक्रीम कोन

नार्वे के एक परिवार द्वारा संचालित प्रसिद्ध आइसक्रीम कंपनी हेन्निग-ओल्सेन ने इस माह की शुरुआत में 3.08 मीटर ऊंचा आइसक्रीम कोन बनाया.

सबसे बड़ी आइसक्रीम का वजन एक टन के करीब था और इसमें आइस्क्रीम की मात्रा 1,080 लीटर थी. इसमें से अगर प्रति व्यक्ति दो स्कूप लेते तो यह करीब 10,800 लोगों के लिए पर्याप्त था.

साथ ही इसको तैयार करने में 60 लीटर चॉकलेट और करीब 110 किलोग्राम वफल बिस्कुट लगा. आइसक्रीम को फैक्टरी से दक्षिणी नार्वे के क्रिस्टीयांसैंड में एक कार्यक्रम स्थल तक हेलिकॉप्टर से ले जाया गया जहां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक इस प्रयास की पुष्टि के लिए मौजूद थे.

इससे पहले 2.81 मीटर ऊंचे आइसक्रीम का रिकॉर्ड था जिसे 2011 में मिकरे डेला वेच्चिया और एंड्रिया एंड्रिगेट्टी ने तैयार किया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment