एनआईडी के छात्रों की मदद से गुजरात के मैकेनिक ने बनाया AC सोफा

Last Updated 27 Jul 2015 02:21:22 PM IST

गुजरात के एक मैकेनिक ने एक एसी सोफा बनाया है जिसका इस्तेमाल घर से बाहर होने वाले कार्यक्रमों में किया जा सकता है और यह कम बिजली की खपत करता है.


मैकेनिक ने बनाया AC सोफा (फाइल फोटो)

गांधीनगर के निवासी दशरथ पटेल एसी मरम्मत का काम करते हैं, उनके दिमाग में कुछ साल पहले यह विचार आया. एसी सोफा तैयार करने में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने की उनकी मदद की.

 पटेल ने कहा, ‘‘पहली बार मैंने 2008 में सोफा में एयरकंडीशनर लगाने के बारे में सोचा और इस पर काम करना शुरू कर दिया. लेकिन मैंने जो पहला सोफा इस तरह का बनाया उसका वजन 175 किलो हो गया, यह काफी भारी हो गया.’’

पटेल ने कहा, ‘इसके बाद मैंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय की ‘डिजाइन क्लिनिक योजना’ के बारे में सुना. उन्होंने मुझे एक डिजाइनर दिया जिसने डिजाइन तैयार करने में मेरी मदद की, सामग्री को बदला और वजन को कम करके 35 किलो कर दिया.’’

इंस्टीट्यूट के परियोजना कार्यकारी कुमारपाल परमार ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय की डिजाइन क्लिनिक योजना को एनआईडी के सहयोग से 2010 से चलाया जा रहा है.

एनआईडी के छात्र रहे अंकित व्यास ने पटेल की मदद की और उनकी एसी सोफा की खोज को वहनीय और हल्का बनाने में मदद की.

पटेल ने कहा है कि वह एसी सुविधा वाले अपने सोफा को बाजार में एक से सवा लाख रुपये के मूल्य पर जारी करेंगे.

व्यास यहां एक डिजाइन स्टूडियो चलाते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक स्पिलिट एसी के तौर पर काम करेगा. इसमें सोफा के अंदर का एक यूनिट पाइप के जरिये बाहर के एक यूनिट से जुड़ा होगा. इसमें ठंडी हवा सोफा के हाथ रखने वाले हिस्से से निकलेगी.’’

व्यास ने कहा, ‘‘यह एक घरेलू एसी की तरफ काम करेगा. इसमें रिमोट कंट्रोल के जरिये आप तापमान को कम या ज्यादा कर सकते हैं और यह केवल पंखे का भी काम कर सकता है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment