200 साल से योग मुद्रा में बैठा ये शख्स है जिंदा

Last Updated 09 Jul 2015 08:43:43 PM IST

मंगोलिया में ध्यान की मुद्रा में 200 साल से बैठा एक व्यक्ति जो एकदम ममी जैसा हो गया है.


200 साल से योग मुद्रा में बैठा ये शख्स

बड़े बुजुर्गो के पैर छूने पर अक्सर यही आशीर्वाद सुनने को मिलता है 100 साल जियो, लेकिन आजकल के लाइफस्टाइल में 100 साल की उम्र पानी वाकई बहुत बड़ी बात है.

मंगोलिया के उलन बेटर नाम के सबसे बड़े शहर में एक व्यक्ति 200 साल से योग की मुद्रा में बैठा है, सूत्रों के अनुसार वो एकदम ममी जैसा हो गया है.
 
ध्यान की मुद्रा में बैठा यह व्यक्ति वैज्ञानिकों के लिए एक बड़ी पहेली बन चुका है, वैज्ञानिक भी यह पता नही कर पा रहे हैं कि यह जिंदा है या मृत, इस ममी को अध्ययन के लिए उलन के ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट सेंटर में भेज दिया गया है.
 
वहीं दूसरी तरफ मंगोलियन इंस्ट्टयूट ऑफ बुद्धस्टि आर्ट के फाउंडर गैंगोविन पुरेबात का कहना है कि जिस तरह से ये लामा बैठा हुआ है, वो मुद्रा बताती है कि लामा जिंदा है, वो कहते हैं कि लामा तुकदाम की मुद्रा में है, ये वो पोजिशन होती है जब कोई गहरे ध्यान या मुद्रा में चला जाता है. 
 
आपको बता दें कि डीप मेडिटेशन कहे जाने वाला ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी भारत में कई साधु-बाबाओं को ऐसा कहा जाता है कि वो मरे नहीं हैं और जड़ होने के बाद भी जिंदा हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment