गाड़ी चलाते वक्त नाखून चबाने पर लगा जुर्माना

Last Updated 17 Jun 2015 05:10:03 PM IST

गाड़ी चलाते समय मैसेज करने या तेज रफ्तार वाहन चलाने पर तो जुर्माना भरना ही पड़ता है लेकिन आपकी अन्य बुरी आदतें भी आपको मुश्किलों में डाल सकती हैं.


नाखून चबाने पर जुर्माना (फाइल)

स्पेन में बुरी आदतों से तौबा करने की यह अक्ल एक व्यक्ति को तब आयी जब गाड़ी चलाते समय नाखून चबाने पर उससे 90 डॉलर जुर्माना वसूला गया.
    
मध्य स्पेन के सलामंका शहर में यातायात पुलिस ने एक अज्ञात चालक को रोका और उस पर 90 डॉलर का जुर्माना लगाया.
    
‘द लोकल’ के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि जुर्माना इसलिए वसूला गया क्योंकि वह गाड़ी चलाते समय नाखून चबा रहा था.
    
स्थानीय अखबार ‘ला गासेटा डे सलामंका’ ने खबर दी है कि सात जून की सुबह चालक को रोका गया. केस्टाइल और लीओन क्षेत्र में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. पिछले महीने गाड़ी चलाते समय च्यूइंग गम के एक टुकड़े से रैपर हटाने के कारण एक व्यक्ति को जुर्माना देना पड़ा था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment