गुजरात के अहमदाबाद में पब्लिक टॉयलेट का प्रयोग करने वालों को मिलेगा रुपया

Last Updated 05 Jun 2015 06:44:46 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम ने पेशाब करने के लिए पब्लिक टॉयलेट का प्रयोग करने वालों को रुपये देने का फैसला लिया.


यहां करें टॉयलेट, मिलेगा रुपया (फाइल फोटो)

पेशाब करने के लिए जो भी व्यक्ति अपने पास के पब्लिक टॉयलेट का प्रयोग करेगा उसे अहमदाबाद नगर निगम एक रुपए देगा.

यह आइडिया सबसे पहले नेपाल के काठमांडू शहर में स्थित दरेचौक में अपनाया गया था. वहां यह काफी कामयाब हुआ था. अहमदाबाद में नगर निगम ने शहर के 67 जगहों पर इस स्कीम के तहत टॉयलेट बनाने का फैसला किया है. इस स्कीम को सफलता मिलने के बाद नगर निगम पूरे शहर में पब्लिक टॉयलेट्स बनाएगा.

अहमदाबाद नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि उनके इस स्कीम का उद्देश्य लोगों को पब्लिक टॉयलेट के प्रति जागरूक करना व एडवटाइजमेंट के जरिए रेवेन्यू जनरेट करना है.

अहमदाबाद नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी ने गुरुवार को इस पर चर्चा की। नगर निगम का सफाई विभाग इस स्कीम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए खुले जगहों जहां पेशाब किया जाता है वहा इश्तेहार लगाएगा और इसके अलावा खुले में पेशाब करने पर कड़ा जुर्माना लगाएगा.

स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन प्रवीण पटेल ने कहा, ‘ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इन 67 जगहों पर सार्वजनिक शौचालय के बाहर भी लोग पेशाब कर रहे थे.’ अहमदाबाद में 300 के करीब पब्लिक टॉयलेट हैं और इस योजना की शुरूआत इनमें से 67 में की जाएगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment