जीव वैज्ञानिक के पास मेंढकों का खजाना

Last Updated 05 Jun 2015 06:26:21 PM IST

जीव वैज्ञानिक सीमा भट्ट जब भी भारत के बाहर यात्राओं पर जाती हूं वहां से एक या दो मेंढकों के आकार की वस्तुएं लाती है.


मेंढकों का खजाना

सीमा भट्ट जब पहली बार केन्या से अपने साथ ‘‘प्यारा और नवीन’ मेंढक के आकार का पॉट लाई थीं तो शायद ही उनको इस बात का एहसास होगा की यह उनके नए शौक की महज शुरुआत है.

भट्ट ने बताया कि जब भी मैं भारत के बाहर यात्राओं पर जाती हूं वहां से मैंने हर जगह से एक या दो मेंढकों के आकार की वस्तुओं का संग्रह करना शुरू कर दिया.

यह किसी भी जगह की एक उत्तम स्मृति है जो मेरे मेंढक के आकार की वस्तुओं के संग्रह का हिस्सा है.

फुलब्राइट स्कॉलर और अपने 30 साल के जीव वैज्ञानिक के पेशे में ‘डब्लयूडब्लयूएफ’ और ‘यूएसएआईडी’ के साथ काम कर चुकी सीमा ने बताया कि उनके पास 400 मेंढकों का संग्रह है जो उन्होंने 30 देशों की यात्राओं के दौरान इकट्ठे किए है जिसमें ठोस, धातु, आवेगहीन से लेकर नाजुक कांच और क्रि स्टल के बने मेंढक भी शामिल हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment