बना रहा था कुत्ते का आधार कार्ड, दर्ज हो गयी रिपोर्ट

Last Updated 20 Apr 2015 04:06:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक कुत्ते का आधार कार्ड बनाये जाने का दिलचस्प मामला प्रकाश में आया है.


कुत्ता

पुलिस के अनुसार बहरियाबाद क्षेत्र के राजापुर गांव में आधार कार्ड बन रहा था. आपरेटर ने मोन्टी नाम के एक कुत्ते का डिटेल चित्र के साथ फीड कर दिया. मामला सामने आने पर हडकम्प मच गया और आनन फानन में रिपोर्ट दर्ज कराकर आधार कार्ड बनाने का ठेका लेने वाली कम्पनी ने ‘डैमेज कन्ट्रोल‘ की कोशिश की.

पुलिस के अनुसार आपरेटर ने कम्प्यूटर में कुत्ते का चित्र फीड कर उसका नाम मोंटी लिखा था. पिता के नाम के स्थान पर ‘एक दो तीन चार लिखा. कुत्ते का डिटेल आपरेटर ने फीड कर दिया, लेकिन डिलिट करना भूल गया.

उन्होंने बताया कि आधार कार्ड बनाने वाली कम्पनी कार्वी डेटा मैनेजमेन्ट सर्विसेज के जिला संयोजक अजय सिंह ने कम्प्यूटर आपरेटर मनीष के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 469 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें दोष सिद्ध होने पर तीन साल की सजा का प्रावधान है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment