मालिक के साथ ही शेरू गधे की किस्मत चमकी, बोली लगी तीन लाख रुपये

Last Updated 30 Mar 2015 10:18:39 AM IST

किसी गधे की कीमत तीन लाख रुपये हो, क्या आप सोच सकते हैं?


...इस गधे के दिन बहुरे (फाइल फोटो)

चंडीगढ़ में शेरू नाम के एक गधे की कीमत तीन लाख रुपये है. इसे साल 2012 में बीकानेर से चंडीगढ़ लाया गया था. शेरू की एक ऐसी खासियत है जिससे इसके मालिक मोहिंद्र सिंह की किस्मत चमक गई है.

शेरू की लंबाई 54 इंच है और हाल ही में उसे हरियाणा के मशहूर झज्जर पशु मेले में डिस्प्ले के लिए ले जाया गया था. इस मेले में बहुत से लोगों ने शेरू की कीमत तीन लाख तक लगाई लेकिन मोहिंद्र ने उसे बेचने से इनकार कर दिया.

मोहिंद्र ने बताया कि वह शेरू का इस्तेमाल सिर्फ क्रॉसब्रीडिंग के लिए करते हैं, जिससे अच्छी नस्ल के खच्चर पैदा होते हैं. एक मेटिंग के लिए वह 5,000 रुपये चार्ज करते हैं और मेटिंग सीजन यानी गर्मियों में दो से ढाई लाख रुपये कमा लेते हैं.

मोहिंद्र पंजाब और हरियाणा के सबी पशु मेले में जाते हैं और शेरू के लिए मेटिंग मार्केट को प्रमोट करते हैं. उससे ढुलाई का बंद करा दिया. शेरू की डायट पर भी अच्छा खासा खर्च किया जाता है.

शेरू के खाने का खर्च हर रोज लगभग 400 रुपये होता है. शेरू के लिए हर रोज पांच किलो चना और एक किलो गुड़ आता है. इतना ही नहीं छह महीने में शेरू दस किलो देसी घी भी खा लेता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment