चमत्कार! नदी में नहीं डूबा 'राम' नाम लिखा 5 किलो का पत्थर

Last Updated 26 Mar 2015 06:58:42 PM IST

छत्तीसगढ़ में 'राम' नाम लिखा 5 किलो वजनी एक पत्थर मिला जो पानी में तैरता है.


नहीं डूबाता 'राम' नाम लिखा पत्थर

भले ही यह सुनने में अजीब लगे, लेकिन यह सच है कि "राम" नाम लिखा 5 किलो का पत्थर नदी में तैर गया, कलियुग में हुई इस अविश्वसनीय घटना को देखने वालों का तांता लगा हुआ है, इतना ही नहीं बल्कि लोगों ने तो इस पत्थर की पूजा-अर्चना तक करनी शुरू कर दी है.

राम नाम लिखे पत्थर के नदी में नहीं डूबने जैसे चमत्कार की यह घटना छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले की है, यहां एक पत्थर लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया, जिस पर राम लिखा हुआ है, यहां बहने वाली हसदेव नदी में 5 किलो वजनी एक पत्थर मिला है, जो पानी में तैर रहा है, इस पत्थर का चमत्कार देख लोग इसकी पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं.
 
पानी में तैरने वाला राम नाम लिखा यह पत्थर हसदेव नदी के किनारे एक बच्चे को रेत में दबा हुआ मिला, बच्चे ने इस पत्थर को नदी में फेंका तो यह तैरने लगा, बस फिर क्या था पत्थर का चमत्कार देखकर बच्चे इस पत्थर को लेकर शिव मंदिर के पास पहुंचे और इसे नहर में डाल दिया, इसके बाद तो लोग भी ज्यादा चौंक गए क्योंकि यह पत्थर नहर में भी तैरने लगा, इस पत्थर का वजन करीब 5 किलोग्राम है.
 
नदी में तैरने वाले पत्थर पर वैज्ञानिकों ने भी अपने विचार प्रकट किए हैं, उनका कहना है कि धरती में कई तरह के तलहटी चट्टानें पाई जाती हैं, ये चट्टाने हजारों वर्षों के अंतराल में बनती हैं जिन पर ताप व दाब के साथ विभिन्न तत्वों के मिश्रण का प्रभाव होता है, यही कारण है कि ऐसे पत्थर पानी में डूबने की बजाय उस पर तैरने लगते हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment