भक्त इस देवी को प्रसाद के रूप में चढ़ाते है नूडल्स

Last Updated 19 Mar 2015 09:13:43 PM IST

कोलकाता के चाईनीज काली मंदिर में देवी को प्रसन्न करने के लिए प्रसाद के रूप में नूडल्स चढ़ाया जाता है.


यहां प्रसाद के रूप में चढ़ता है नूडल्स

भारत जहाँ कण कण में भगवान बसते हैं, जहाँ धर्म और आस्था को जीवन माना जाता है, यहाँ पर धार्मिक और तीर्थ स्थलों का यूँ तो अम्बार है और हर स्थल की कोई न कोई मान्यता है. 

भारतीयों में आस्था और विश्वास की पकड़ इतनी मजबूत है कि वो इसके सहारे बड़ी से बड़ी बाधा को भी पार कर जाते हैं, चाईनीज काली मंदिर के नाम से विख्यात यह मंदिर कोलकाता के टंगरा जिले में स्थित है यह विचित्र चीनी काली देवी का मंदिर.
 
काली पूजा के दिन टंगरा के रहने वाले सभी चीनी निवासी इस मंदिर के सामने एकत्र होते हैं, इस मंदिर का पुजारी एक बंगाली ब्राह्मण है जो रोज़ सुबह और शाम की आरती के लिए इस मंदिर में आता है.
 
कहते हैं कि किसी पेड़ के नीचे एक काले रंग का पत्थर सिन्दूर से रंग हुआ मिला था उसी दिन से उस जगह पर मंदिर बना कर काली जी को पूजा जाने लगा. 
 
इस मंदिर का प्रसाद ऐसा हो जो शायद ही किसी और मंदिर में मिलेगा, जी हां, यहां पर आपको जब नूडल्स का प्रसाद मिलेगा तो आप भी अचरज में पड़ जायेंगे, भक्त यहां पर नूडल्स, चॉपसूइ, चावल और सब्जी चढ़ा कर काली जी को प्रसन्न करते हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment