जापान के वैज्ञानिकों ने की बुखार अलर्ट पट्टी की खोज

Last Updated 25 Feb 2015 02:27:00 PM IST

बुखार नापने के लिए बांह पर बांधने वाली एक पट्टी की खोज की गई है, जो बुखार होने पर बजने लगेगी.




बुखार हुआ तो बज उठेगी बांह पर बंधी पट्टी (फाइल फोटो)
बेहद लचीली इस पट्टी को किसी बाहरी ऊर्जा की जरूरत नहीं होगी और शरीर का तापमान बढ़ने पर यह खुद ब खुद ऑफ हो जाएगी. इस उपकरण के लिए विकसित लचीले जैविक अवयव पहने जा सकने योग्य उपकरण में इस्तेमाल किए जा सकते हैं. उपचार प्रणाली से संबंधित अहम लक्षणों जैसे तापमान और हृदयगति का लगातार निरीक्षण करते रहते हैं.
 
टोक्यो विश्वविद्यालय के ग्रैजुएट स्कूल ऑफ इंजिनीयरिंग में प्राध्यापक टकाओ सोमेया के अनुसार, बुखार होने पर सचेत करने वाली बांह पर बांधे जाने योग्य यह पट्टी साबित करती है कि स्वास्थ्य से संबंधित अहम जानकारियां इकट्ठी करने के लिए लचीले डिस्पोजेबल उपकरणों को विकसित किया जा सकता है.
 
इसे इस तरह भी विकसित किया जा सकता है कि यह बुखार होने पर बताकर सूचित करे या शरीर के तापमान के साथ-साथ शरीर का आर्दता, रक्तदाब या हृदयगति जैसी अन्य अहम सूचनाएं भी प्रदान करेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment