चूजे भी इंसानों की तरह गिनती कर सकते हैं

Last Updated 02 Feb 2015 02:04:27 PM IST

चूजों के अंदर भी इंसानों की तरह गिनती करने की क्षमता होती है ऐसा एक नए अध्ययन में सामने आया है.


चूजे

अमेरिका में वैज्ञानिकों ने पाया है कि चूजे बांए से दांए गिनती करते हुए बड़ी संख्या को दांए और छोटी संख्या को बांए रखते हैं. यह गिनती का वही प्रकार है जो मनुष्य संख्या रेखा में प्रयोग करते हैं.

शोधार्थियों ने बताया कि अधिकतर लोग गणित की कक्षा में संख्या रेखा का अध्ययन करते हैं और उस रेखा पर वे छोटी संख्याओं को बांए ओर और बड़ी संख्याओं को दांए ओर रखना सीखते हैं.

इटली की पडोवा विश्वविद्यालय की शोधार्थी रोसा रूगानी और उनके साथियों ने संख्याओं के इसी दिमागी प्रतिबिंब को समझने के लिए तीन दिन के चूजों के सामने एक स्क्रीन पैनल पर पांच बिंदुओं को चलाकर उन्हें यह समझाने का प्रयोग किया कि यह खाने की एक वस्तु है और बाद में उस पैनल को हटाकर चूजों के सामने दो स्क्रीन पैनल रख दिए.

बाद में विस्तृत अध्ययन में यह सामने आया कि चूजों में भी संख्याओं को पहचाने की प्रवृत्ति है. जब उनके सामने दो पैनलों पर आठ बिंदु रखे गए तो वे दांए ओर चले गए और उससे कम संख्या पर बांए ओर. इससे यह पता चला कि चूजे भी संख्याओं को समझने और उन्हें क्र म में रखने में सक्षम हैं.

यह अध्ययन ‘लाइव साइंस’ में प्रकाशित हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment