उफनती नदी से कुत्ते को बचाने के लिए ली गई हेलीकॉप्टर की मदद

Last Updated 01 Feb 2015 04:24:54 PM IST

अमेरिका में बाढ़ के पानी से उफनती नदी में डूब रहे एक छोटे से भूरे रंग के कुत्ते को दमकल कर्मियों ने हेलीकॉप्टर की मदद से बचा लिया.


कुत्ते को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद (फाइल)

बरबैंक में 30 जनवरी को भीषण बारिश होने के बाद लॉस एंजिलिस नदी में इस कुत्ते को बहते देखा गया.
   
इस कुत्ते को डूबने से बचाने के लिए कैहुएंगा पास के पास हेलीकॉप्टर को नीचे, नदी के बेहद करीब लाया गया और एक दमकल कर्मी पानी में उतरा. तैरते हुए वह कोर्गी चिहुआहुआ की ओर बढ़ा और कुत्ते को पकड़ लिया. बाद में हेलीकॉप्टर की मदद से इस दमकलकर्मी को उठा लिया गया.
   
\"\"सात साल के इस कुत्ते पर न तो कोई माइक्रोचिप है और न ही कोई टैग. लेकिन अधिकारियों का मानना है कि यह कुत्ता पालतू है क्योंकि इस पर एक कॉलर लगा है तथा गले में पट्टा भी है.
   
‘एबीसी7.कॉम’ ने कुत्ते को बचाने वाले दमकल कर्मी जॉन टेरूसा को यह कहते हुए उद्धृत किया है ‘‘प्रत्येक जिंदगी कीमती है और कुत्ते के खोने के बाद उसका मालिक भी बेहद निराश होगा.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment