डेढ़ किलो का टमाटर देने वाला पौधा

Last Updated 31 Jan 2015 07:29:11 PM IST

ब्रिटेन में गीगनटोमो पौधे की यह विशेषता है कि इसके टमाटर 10 इंच तक चौड़े और डेढ़ किलो तक वजनी होते हैं.


डेढ़ किलो का टमाटर

यह औसत सलाद वाले टमाटर की तुलना में करीब 12 गुना अधिक बड़े होते हैं, इस पौधे का सुपर साइज का एक टमाटर ही इतना बड़ा होता है कि यह चार लोगों के परिवार की जरूरत को पूरा कर सकता है. 

उल्लेखनीय है कि इसके पौधे की लंबाई 6 फीट तक हो सकती है और एक पौधे में कम से कम 11 टमाटर लग सकते हैं, लेकिन फलों के भार से पौधा झुककर नीचे ना गिर जाए इसलिए इसे सहारे की जरूरत पड़ती है. 
 
टमाटर की इस किस्म को विकसित करने में ब्रिटेन और अमेरिका के टमाटर उत्पादकों ने दो दशक तक शोध और विकास का काम किया है. 
 
ब्रिटेन के प्रमुख पादप विज्ञानी साइमन क्राफर्ड को पांच वर्ष पहले एक काम सौंपा गया था कि वे दिवंगत अमेरिकी पादप विज्ञानी पॉल थॉमस के काम को आगे बढ़ाएं. 
 
विदित हो कि बड़े आकार के टमाटरों की एक किस्म विकसित करने के लिए उन्होंने 15 वर्ष तक लगा दिए थे, लेकिन इससे पहले कि उनके उगाए टमाटर बाजार में आएं, उनका निधन हो गया. 
 
पर इस अधूरे काम को क्राफर्ड ने पूरा किया और उन्होंने इस किस्म के ब्रीडिंग प्रोग्राम को पूरा करके यह भी सुनिश्चित किया कि इसके बीजों की विक्री भी व्यावसायिक तौर पर हो सके.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment