एक हेलमेट तरबूज का

Last Updated 29 Jan 2015 09:21:51 PM IST

चीन की राजधानी पेइचिंग में एक मेट्रो स्टेशन पर अनोखा हेलमेट पहने हुए एक यात्री दिखायी दिया.


एक हेलमेट तरबूज का

वैसे तो हजारों लोग अपने चेहरे पर चेहरा लगाए हुए घुमते हैं, चेहरे पर चेहरा यानी मुखौटा लगाने का एक मकसद होता है, पर चीन की राजधानी पेइचिंग में एक मेट्रो स्टेशन पर अनोखा हेलमेट पहने हुए एक यात्री दिखायी दिया.  

उसे देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए, यह हेलमेट तरबूज का बना हुआ था, इसमें देखने के लिए आंखों के ठीक समाने दो होल बने हुए थे और सांस लेने के लिए मुंह के सामने भी एक छेद किया हुआ था. 
 
इस अनोखे हेलमेट को जिसने भी देखा, देखता रह गया, तरबूज हेलमेट पहने यह व्यक्ति अक्सर पेइचिंग के रास्ते में नियमित रूप से दिखाई देता है, इसलिए वहां के स्थानीय लोगों ने इसे ‘वॉटरमेलन ब्रदर’ का नाम दिया है. 
 
एक यात्री ने बताया कि उस आदमी के हाथ में बीयर की बोतल थी, मुखौटा पहने हुए यह व्यक्ति ट्रेन में चारों ओर झूम रहा था, वह पूरी तरह से नशे में था, क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने का इसका मकसद क्या था, वह अपनी नशे की लत को जगजाहिर नहीं करना चाहता था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment