VIDEO : रक्तदान के साथ नयी जिंदगी की शुूरूआत, विवाह में किया रक्तदान

Last Updated 29 Jan 2015 04:00:04 PM IST

शादियों को यादगार बनाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं.


दूल्हों ने किया रक्तदान (फाइल फोटो)

दूल्हे समेत सौ लोगों सात फेरों से पहले रक्तदान कर जागरूकता की नयी मिशाल रखी. मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के गाँव करौली में हुई एक शादी न केवल शादी वालों बल्कि स्वास्थ्य विभाग के लिए भी यादगार बन गई.

कैलाश मुकानी ने अपने दो बेटों पिंटू और राहुल की शादी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. परिवार की सर्वसहमति से यह शिविर रखा गया.

गौरतलब बात यह है कि फेरों से पहले दोनो दूल्हों ने और 100 अतिरिक्त लोगों ने भी रक्तदान किया. स्वास्थ्य विभाग ने इस पहल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ऐंसी ही कोशिश अगर सभी जगह होगी तो हमारी रक्त की आवश्यकता पूरी हो जायेगी.

शादियों के जरिये सामाजिक संदेश देने का यह नया दौर आरंभ हुआ है. कहीं स्वच्छता तो कहीं बेटी बचाओ अभियान और अब रक्तदान, इससे जाहिर होता है कि हमारा समाज बदल रहा है.

रक्तदान की अनूठी पहल - देखें वीडियो 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment