VIDEO : खौफनाक सड़क पर किसी आत्मा की साया!

Last Updated 28 Jan 2015 11:52:55 AM IST

नेशनल हाईवे-30 की खौफनाक सड़क पर आत्मा की साया है. इस पर एक साल में 19 लोगों की मौत हो गई.


सड़क पर आत्मा की साया

छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के पास स्थित जसाकर्रा गाँव से गुजरने वाले नेशनल हाईवे में लगातार हो रहे हादसों से लोग दहशत में हैं.

एक साल में करीब 23 दुर्घटना हुए हैं,जिनमें 19 लोगों की मौत हो चुकी है. बात यह है कि यह रोड़ बिल्कुल सीधी है. स्पीड के चलते दुर्घटना की आशंका मानकर यहां स्पीड ब्रेकर भी बनवाये गये फिर भी हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं रहता और अचानक गाड़ी बेकाबू हो जाती है. कुछ लोग यह भी कहते हैं कि यहाँ आत्मा का साया है.

वही पुलिस वालों का कहना है कि हादसे लापरवाही के कारण होते हैं. अधिकतर दुर्घटना आठ से दस बजे के बीच में हुए हैं. शराब पीकर गाड़ी चलाने और यातायात नियमों का पालन न करने की वजह से भी ये हादसे हो रहे हैं.

खौफ की सड़क -देखें वीडियो 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment