पत्नी देगी पति को मुआवजा

Last Updated 19 Dec 2014 10:45:04 PM IST

केरल में केसारगोड जिला अदालत ने झूठा आरोप लगाने के मामले में एक शिक्षिका को अपने पति को प्रति माह छह हजार रूपए मुआवजा देने का आदेश दिया है.


अदालत

न्यायाधीश पीडी धर्मराज ने कालेज की विज्ञान की अध्यापिका वी एम निव्या को अपने पति एन के शिवा को यह राशि देने का आदेश दिया है. पत्नी ने  आरोप लगाया था कि शिवा ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में घूमने के दौरान उसका यौन शोषण किया था.

पुलिस की टीम ने जांच में पाया कि पति पर लगाये गये सभी आरोप गलत हैं. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि दोनों ने 22 जनवरी 2011को काट्टìकाई मंदिर में शादी की थी. उनका विवाह एंमाजे गामा पंचायत कार्यालय मेंपंजीकृत है. वे हनीमून के लिए पहाड़ी जिला वयनाड समेत कई स्थानों पर गये थे. आरोप सही नहीं पाये जाने पर अध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

अदालत ने महिला को कल यह आदेश सुनाया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment