नाइटी या मैक्सी पहनी तो लगेगा जुर्माना

Last Updated 11 Dec 2014 02:08:06 PM IST

नवीं मुंबई के गोठीवली गांव में महिलाओं के नाइटी या मैक्सी पहनकर घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है.


मैक्सी पहनी तो लगेगा जुर्माना (फाइल फोटो)

ऐसा करने पर 500 रूपए जुर्माना लगाया जाएगा. ये फरमान महिलाओं के ही संगठन इंद्रायणी महिला मंडल ने सुनाया है.

हालांकि गांव की ही कुछ महिलाओं ने इस फरमान का विरोध किया. लिहाजा पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा.

इंद्रायणी मंडल का गठन दुष्कर्म और यौन हमले रोकने को किया गया. इसका मानना है कि इससे महिलाओं के प्रति अत्याचारों में कमी आएगी. संगठन की लक्ष्मी पाटिल बोली, घर से बाहर ऎसे कपड़े पहनने से ही महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े हैं.

अब अगर इस गांव में कोई महिला इन कपड़ों में सड़क पर दिखाई दी तो उस पर 500 रुपये का फाइन लगाया जाएगा. ये फरमान सुनाने वाला कोई और नहीं महिलाओं का ही एक संगठन- इंद्रायणी महिला मंडल है.

इस मंडल का गठन रेप और महिलाओं पर यौन हमले रोकने के मकसद से किया गया था. इसका मानना है कि इस कदम से महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों के मामलों में कमी आएगी.

संगठन की एक सदस्य लक्ष्मी पाटिल का कहना है कि घर से बाहर ऐसे कपड़े पहनने से ही महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है.

उन्होंने कहा है कि उनके गांव की महिलाएं अब मैक्सी पहनने लगी हैं जो कि गलत है. पहले वे साड़ी पहनती थीं लेकिन मैक्सी का फैशन आने के बाद से यह फैशन जंगल में आग की तरह फैल रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment