15 वर्षीय सबसे बुजुर्ग दोमुंही बिल्ली की मौत

Last Updated 09 Dec 2014 01:01:13 PM IST

15 वर्षीय फ्रेंक एंड लुई नामक इस बिल्ली की तीन आंखें, दो नाक और दो मुंह था किंतु दिमाग सिर्फ एक था.


सबसे बुजुर्ग दोमुंही बिल्ली की मौत

फ्रेंक एंड लुई नाम की दो मुंह वाली बिल्ली 2012 में उस समय चर्चित हुई थी जब उसका नाम दुनिया में सबसे बुजुर्ग दो मुंह वाली बिल्ली के तौर पर गिनीज बुक में दर्ज हुआ. 

पर गिनीज रिकार्डधारी बनने का जश्न वह ज्यादा दिन नहीं मना सकी। मैसाचुसेट्स निवासी इस बिल्ली का निधन हो गया, वह 15 साल की थी.
 
फ्रेंक एंड लुई नामक इस बिल्ली की तीन आंखें, दो नाक और दो मुंह था किंतु दिमाग सिर्फ एक था, जब फ्रेंक एंड लुई का गिनीज बुक में सबसे बुजुर्ग दो मुहीं बिल्ली के तौर पर नाम दर्ज हुआ था तब वह 12 साल की थी.
 
बिल्ली के मालिक के अनुसार वह थोड़ी बीमार सी दिख रही थी जिसके बाद उसे वैटनरी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
 
गौरतलब है कि फ्रेंक एंड लुई को एक जेनेटिक बीमारी थी जिस कारण उसके दो चेहरे थे, इस तरह के जानवर ज्यादा दिन नहीं जीते, इस लिहाज से फ्रेक एंड लुई की 15 वर्ष की लंबी जिंदगी किसी चमत्कार से कम नहीं है.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment