अमेरिकी स्केटरों की जोड़ी को पचास साल बाद मिला ओलंपिक पदक

Last Updated 29 Nov 2014 01:27:51 PM IST

इंसब्रुक में हुए 1964 के ओलंपिक खेलों में चौथे स्थान पर आने वाले अमेरिकी स्केटरों की जोड़ी को पचास साल बाद कांस्य पदक मिला.


पचास साल बाद मिला ओलंपिक पदक

इंसब्रुक ओलंपिक के दो साल बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने चौथे नंबर पर रहने वाले विवियन जोसेफ और रोनाल्ड जोसेफ को कांस्य पदक देने की घोषणा की थी. 

यह घोषणा ओलंपिक कमेटी के इस खुलासे के बाद हुई कि रजत पदक जीतने वाले पश्चिम जर्मनी की जोड़ी ने अपना एमेच्योर दर्जे की प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन करके अवहेलना की है, जिसके बाद उनसे रजत पदक छीन लिया गया.
 
इस घोषणा के बाद कनाडा के डेबी विलक्स और गाय रेवेल की जोड़ी को एक स्थान की पदोन्नति देकर रजत पदक देने की घोषणा की गई जबकि चौथे स्थान पर रहने वाले जोसेफ भाई-बहनों को तीसरा स्थान दे दिया गया. 
 
परन्तु 1987 में ओलंपिक कमेटी ने बिना कोई कारण बताए फिर से जर्मन जोड़ी को रजत पदक दे दिया.
 
अब फिर ओलंपिक कमेटी ने घोषणा की किजर्मन और कैनेडियाई जोड़ी को संयुक्त रुप से रजत पदक के लिए विजेता घोषित किया गया, जबकि अमेरिकी भाई-बहनों की जोड़ी को तृतीय स्थान पर मानकर कांस्य पदक सौंपा गया.
 
पदक प्राप्त करने के बाद अमेरिकी भाई-बहनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि हमारा पदक का मामला आखिरकार सुलझा लिया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment