पर्यावरण बचाने के लिए 2015 में लांच होगी ई बाइक

Last Updated 27 Nov 2014 06:43:04 PM IST

जर्मनी की एक कंपनी ने पर्यावरण बचाने के लिए ई बाइक को सड़कों पर उतारने का फैसला किया है.


पर्यावरण बचाने के लिए लांच होगी ई बाइक

दुनिया भर में बढ़ते कार्बन उत्सर्जन को रोकने के लिए विश्व के अनेक देश माथा पच्ची करने में जुटें है. 

वहीं जर्मनी की एक कंपनी ने इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए ई बाइक को सड़कों पर उतारने का फैसला किया है.
 
इस ई बाइक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस बाइक का ढ़ांचा तैयार करने में लकड़ी का प्रयोग हुआ है.
 
वजन में हल्की होने के चलते यह ई बाइक कम समय में अधिक तेज भाग सकती है.
 
कंपनी ई बाइक को अगले साल 2015 में लांच करने वाली है.
 
इसकी कीमत करीब 4,950 डॉलर होगी, यानि लगभग 3 लाख रुपए.
 
इस ई बाइक में रिचार्ज वाली बैटरी भी होगी जो लगभग 100 किलोमीटर की दूरी भी तय करेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment